पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ बीके राय को मिला लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के जाने-माने पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ बीके राय को फार्माकोलॉजी और औषधीय दवा की खोज और विकास के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान मैसूर में आयोजित इंडियन फार्माकोलॉजी सोसाइटी की चार दिवसीय 52वीं वार्षिक बैठक में सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कार्यकारी सचिव ने प्रदान किया।

मैसूर स्थित जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी की मेजबानी में फार्माकोलॉजी में भविष्य की चुनौतियां, स्वास्थ्य और भलाई विषय पर सम्मेलन हुआ था। इसमें भारत और अन्य देशों के 200 से अधिक विशेषज्ञ, विषय विशेषज्ञ और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

जानकारी हो कि डॉ राय रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के डीन वेटनरी एवं वेटनरी फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष रह चुके है। उन्होंने 35 वर्षों से अधिक अवधि तक बीएयू में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी।

सोसाइटी द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद डॉ राय को सम्मानित किये जाने पर डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद, डीन पीजीएस डॉ एमके गुप्ता सहित वेटनरी संकाय के अनेकों फैकल्टी ने उन्हें बधाई दी है।