तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिल गया नया टप्पू, आईए जानें इस नए कलाकार के बारे में

मुंबई देश
Spread the love

मुंबई। दर्शकों का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टप्पू यानी राज अनादकट के छोड़ने के बाद नया टप्पू मिल गया है। आइए जानते हैं कि दर्शकों के सामने शो के मेकर्स कौन से टप्पू को पेश करने वाले हैं। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू की तलाश आखिरकार खत्म हो गई है। इस शो के मेकर्स से इस रोल के लिए नीतीश भलूनी को सिलेक्ट कर लिया है।

उन्होंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है और जल्द ही इस शो में उन्हें नए टप्पू यानी जेठालाल के बेटे के रूप में पेश किया जाएगा। इससे पहले नीतीश को मेरी डोली मेरे अंगना में देखा गया था। टेलीविजन इंडस्ट्री में नीतीश का ये बड़ा ब्रेक होगा। शो के निर्माता असित कुमार मोदी और नीतीश दोनों ने फिलहाल इस बारे में ऑफिशियल कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार पहले राज अनादकट ने निभाया था, जो साल 2017 में भव्य गांधी के बाहर निकलने के बाद शो में शामिल हुए थे। राज ने दिसंबर में शो छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी। वे इस शो से पांच साल से जुड़े हुए थे। इससे पहले तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने काफी विवादों के बाद शो छोड़ दिया था। शो के मेकर्स ने उनकी जगह पर सचिन श्रॉफ को चुना। अब देखना ये होगा कि नए टप्पू यानी नीतीश भलूनी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कितने सफल होते हैं।