सुप्रीम कोर्ट ने ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका की खारिज

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्‍हें निचली अदालत जाने को कहा।

सुप्रीम कोर्ट ने 3600 करोड़ के ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को जमानत पर रिहा करने से मना किया। कहा कि वह निचली अदालत में नियमित ज़मानत याचिका दाखिल करे।

ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को दिसंबर, 2018 में दुबई (UAE) से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। इसके बाद से वह जेल में बंद हैं।