विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के 45 बच्चों का चयन कर उन्हें नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए तैयारी कराई जा रही है। पंचायत मुखिया अनिता देवी ने बताया कि खुटहेरिया पंचायत ग्रामीण क्षेत्र है। यहां के बच्चे कैसे आगे बढ़ें, इसको लेकर कुछ महीने पूर्व पंचायत के सभी विद्यालयों में बैठक कर चर्चा की गई थी।
पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों के सुझाव के अनुरूप सभी 45 बच्चों का चयन किया गया था। उन्होंने कहा कि मैंने अपने स्तर से सभी बच्चों को तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई। योग्य शिक्षकों से उनकी तैयारी कराई जा रही है, ताकि बच्चे अधिक से अधिक संख्या में नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए उनका चयन हो सके।
चयनित बच्चों में सुमित मिश्र, आयुष कुमार मिश्र, देवराज सिंह, दीपक ठाकुर, चांदनी कुमारी, एकता कुमारी, निशांत कुमार, आनंद कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य के भी नाम शामिल हैं।