राजेश कुमार मिश्रा
बाराचट्टी (गया)। बिहार के गया जिले की बाराचट्टी पुलिस ने बढ़ रहे साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाल कर जागरुकता अभियान चलाया। इसमें थाना पर तैनात सिपाही, चौकीदार, सब इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष ने हिस्सा लिया। इस अभियान के दौरान साइबर ठगी की घटनाएं के घटने और इससे बचाव के बारे में लोगों को बताया गया।
सोमवार को थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि यह अभियान के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। पहले दिन सीवीवी और ओटीपी शेयरिग फर्जीवाड़े के बारे में जागरूक किया गया। साइबर अपराधी बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं।
उनसे कहते हैं कि उनका डेबिट कार्ड ब्लॉक हो गया है या उनका केवाइसी अपडेट नहीं है या उनका आधार बैंक खाते से जुड़ा नहीं है। फिर आधार को बैंक खाते से जोड़ने, केवाईसी अपडेट कराने या डेबिट कार्ड शुरू करने के बहाने उनसे उनके खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी मांगते हैं। इसके बाद खातों से राशि निकाल लेते हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी बैंक द्वारा कभी भी डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी की जानकारी नहीं मांगी जाती है। वाटसऐप मैसेज, फोन या अन्य इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कभी भी किसी को डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी इत्यादि गोपनीय जानकारी साझा नहीं करें। ई-मेल आइडी का पासवर्ड भी किसी को नहीं बताएं, क्योंकि इसका उपयोग कर साइबर अपराधी इंटरनेट बैंकिग को एक्टिवेट कर खाते में उपलब्ध राशि को उड़ा सकते हैं। लोगों को जागरूक रहना होगा।
बाराचट्टी थाना से मोटरसाइकिल रैली राष्ट्रीय राजमार्ग दो से निकल कर तेतरिया, भगहर, मायापुर, सुलेबट्टा, सोभ, भदया, सूर्यमंडल, अमरूआ, नान्हो बीघा, बनवारा, बोधा, बेला, रतन चक, रटनी, चंदा, भेलवा, कल्याणपुर पट्टी, बूंदा बिगहा, सवल बिगहा, कंगाली बिगहा, मूसैना, मुसहना, सुंदर कुम्हारी, तिलौकापुर होते हुए पुनः बाराचट्टी थाना वापस आई।