
रांची। मेकॉन, रांची की टीम ने लगातार दूसरी बार महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रिंग रोड स्थित महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 14 फरवरी को फाइनल मैच खेला गया। इसमें उसने झारखंड ज्योति क्लब चुट्टू की टीम को 5-0 से हरा दिया। मेकॉन की ओर से लक्ष्मीकांत, शंकर, रोहन ने एक-एक गोल और रोहित तिग्गा ने 2 गोल किया।
मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, जिला परिषद सदस्य संजय महतो और प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने विजेता टीम को 2.5 लाख रुपए का चेक, बड़ा शील्ड दिया। उपविजेता टीम को 2 लाख रुपए नकद, छोटा शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
मैन ऑफ द सीरीज मेकॉन के शंकर उरांव को दिया गया। उन्हें चुट्टू अंजुमन कमेटी की ओर से टीवीएस बाइक दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेकॉन के रोहित तिग्गा को मिला। उन्हें भूतपूर्व सैनिक मंगराज मिंज और आजसू नेता मटरू लोहरा की ओर से 32 इंच का एलइडी टीवी देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुरेश कुमार बैठा, चंदन बैठा, जिला परिषद सदस्य संजय महतो, मुख्य संरक्षक सोमनाथ मुंडा, संरक्षक हेयात अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, पन्नालाल महतो, मंगराज मिंज, मटरू लोहरा, अध्यक्ष संजय मुंडा, उपाध्यक्ष श्याम उरांव, मुर्शिद अंसारी, सोनू तिर्की, सचिव अजय एक्का, संजय उरांव, कोषाध्यक्ष प्रेमकिशोर महतो, रंजन लकड़ा, प्रवक्ता विनय मुंडा, नरेश कोड़ियार, पंकज कच्छप, संजीत मुंडा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया।