प्रेमसंस मोटर के 17 साल पूरा होने पर हुआ एनुअल सेल्‍स मीट

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। प्रेमसंस मोटर के 17 साल पूरा होने पर एनुअल सेल्‍स मीट का आयोजन 6 जुलाई को रांची में किया गया। प्रेमसंस मोटर की स्थापना वर्ष 2005 में हुई। इस मौके पर प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत पोदार, अवध पोद्दार एव अन्य सदस्यों ने द्वीप प्रज्वलित किया और 17 मंजिला केक काटा।

सीएमडी ने इस सफलता का राज कंपनी के प्रेरणा स्रोत ‘ग्राहक देवो भव:’ को बताया। उन्होने कहा कि कंपनी ग्राहकों की सेवा में नित्य प्रयासरत है। ग्राहकों का अटूट विश्वास और प्रसन्नता ही उनकी असली जीत है। प्रेमसंस मोटर ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में कई योजनाओं को लाएगी।

ग्राहकों की सेवा के लिए प्रेमसंस मोटर झारखंड के कई शहरों में मौजूद है। डालटेनगंज, गढ़वा, गुमला, समडेगा, खूंटी, सिल्ली, लातेहार, बुंडू, ओरमांझी और रांची के कांके रोड एवं बरियातु में एरीना शोरूम उपलब्ध है। रांची में मेन रोड-कडरू मोड़ और बरियातु एवं हजारीबाग और देवघर में नेक्सा शोरूम मौजूद है।

डालटेनगंज, गढ़वा, गुमला, सि‍मडेगा, बरियातु, देवघर, रांची के कांके रोड, चुटिया, तुपुदाना एवं कोकर में वर्कशॉप है।

पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री एवं एक्सचेंज के लिए कांके रोड, बिरसा चौक, कोकर एवं पुदाग में निर्मित ट्रू वैल्‍यू शोरूम उपलब्ध है।