- महिलाओं के कौशल विकास, रोजगार एवं सशक्तिकरण की दिशा में पहल
रांची। महिलाओं को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता बनाने के लिए कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सीसीएल ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत पहल की है। इसी क्रम में ‘सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र’ का उद्घाटन कांके रोड स्थित गांधीनगर कालोनी परिसर में किया गया।
कोर्स पूर्णतः निःशुल्क
महिलाओं/युवतियों के कौशल विकास और रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण के लिए केंद्र स्थापित किया गया है। यहां महिलाओं को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त “सेल्फ इंप्लाइड टेलर’ नामक पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कोर्स पूर्णतः निःशुल्क है।
प्रशिक्षण अवधि 97 दिन
प्रशिक्षण अवधि 97 दिन की होगी। प्रत्येक महिला को प्रति दिन 4 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण इस प्रकार तैयार किया गया है कि महिलाएं अपने वर्तमान आजीविका कार्यों को बाधित किए बिना इसमें भाग ले सकें।
उन्नत मशीनें एवं उपकरण
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को आधुनिक तकनीक से युक्त उन्नत मशीने एवं उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्र में इंडस्ट्रीयल सिलाई मशीन, आरएसएम फुट ऑपरेटेड सिलाई मशीन, फुट ऑपरेटेड ओवरलॉक मशीन जैसी मशीनें स्थापित की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक प्रशिक्षु को एक सिलाई किट भी प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हें प्रशिक्षण में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।
दो क्वार्टर आवंटित किए
सीसीएल द्वारा इस केंद्र के संचालन के लिए निःशुल्क किराया आधार पर दो क्वार्टर आवंटित किए गए हैं, जो प्रशिक्षण कार्य में उपयोग किए जा रहे हैं। इस केंद्र का उद्घाटन श्रीमती विमला प्रसाद ने किया। इस अवसर पर अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति सिंह, क्लब की सदस्य एवं क्षेत्र की महिलाएं, सीसीएल कर्मी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
महिलाएं सशक्त बनेंगी
सीसीएल के अनुसार सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह के नेतृत्व में सीसीएल द्वारा समावेशी विकास एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कई के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यह परियोजना केवल एक प्रशिक्षण केंद्र नहीं, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने का एक मंच है। इसका उद्देश्य महिलाओं को कुशल बनाने के साथ उन्हें रोजगार योग्य बनाना और अंततः आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK