रांची। दुखद खबर झारखंड के खूंटी जिले से आयी है. खूंटी में मंगलवार तड़के सदर थाना क्षेत्र के अमृतपुर मोहल्ले स्थित एक घर में आग लगने से 75 वर्षीय वृद्धा और उसकी 35 वर्षीय बेटी जिंदा जल गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान सुसाना कच्छप (75) और बेटी पुष्पा कच्छप (35) के रूप में हुई है. शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है. बुजुर्ग और बेटी घर में लगी आग से घिर गए थे.