Jharkhand Education News : स्‍कूलों के निरीक्षण के लिए दल गठित, शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सहित इन बिंदुओं की समीक्षा

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के स्‍कूल, क्षेत्रीय कार्यालय, प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण करने के लिए दल गठित कर दिया गया है। दल को इस दौरान ई-विद्यावाहिनी में शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति को देखने का निर्देश भी दिया गया है। इसके अलावा अन्‍य चर्चा किए जाने वाले अन्‍य बिंदुओं की जानकारी भी दी गई है। इससे संबंधित आदेश शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने जारी किया है।

आदेश में कहा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा की विभिन्न गतिविधियां और मध्याहन भोजन योजना का संचालन किया जा रहा है। ये दोनों योजनाएं केन्द्र प्रयोजित है। इनका सतत निरीक्षण/पर्यवेक्षण किये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए निम्नांकित पदाधिकारी और कर्मियों का दल गठित किया जाता है। दल के सामने अंकित जिला का भ्रमण फरवरी माह में किये जाने के लिए आवंटित किया जाता है।

भ्रमण के क्रम में कई गतिविधियों की समीक्षा विद्यालय और प्रखंड स्तर पर की जायेगी। जिला स्तर पर संचालन में तीव्रता प्रदान करने के लिए जिले के पदाधिकारियों को भ्रमण में पाई गई स्थिति से अवगत कराया जाना है।

दलों को निर्देश दिया गया है कि जनवरी, 2023 में किये गये भ्रमण में प्राप्त इश्‍यू की समीक्षा करे कि कितने बिन्दु पर सुधार हुआ है।

संबंधित पदाधिकारी/कर्मी जिला भ्रमण के क्रम में आवंटित जिला के यथासंभव विद्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण/अनुश्रवण/समीक्षा करेंगे। किसी भी जिले में कम से कम दो दिनों का भ्रमण किया जायेगा। परिभ्रमण के लिए पूर्व में उपलब्ध कराये गये निरीक्षण प्रपत्र का उपयोग किया जायेगा ।

भ्रमण के लिए शुक्रवार एवं शनिवार को प्राथमिकता दी जा सकती है। प्रत्येक दल द्वारा प्रतिमाह दो बार जिलों का भ्रमण किया जाना है। भ्रमण के बाद दल विस्तृत अनुश्रवण निरीक्षण प्रतिवेदन संचिका के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थापित करेंगे।

इन बिंदुओं पर चर्चा

1. विशेष आवश्यकता वाले बच्चे

2. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/झारखंड बालिका आवसीय विद्यालय/नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय/ 80 उत्कृष्ट विद्यालय

3. मध्याहन भोजन योजना

4. पोशाक, विद्यालय किट का वितरण, विद्यालय विकास अनुदान का उपयोग

5. विद्यालय से बाहर रह गये बच्चे (बाल पंजी का निर्माण/ अद्यतीकरण)

6. विद्यालय विकास योजना

7. ई-विद्यावाहिनी में शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति

8. विद्यालयों में आधारभूत संरचना की स्थिति

9. ई-विद्यावाहिनी में वर्ष 2022-23 तक के आंकड़ों का संधारण

10. यू-डायस प्लस में वर्ष 2022-23 के आंकड़ों का समेकन

ये है दल