Jharkhand Education News : स्‍कूलों में एमडीएम के अंकेक्षण पर रोक, आदेश जारी

झारखंड शिक्षा
Spread the love

गोड्डा। सरकारी स्‍कूलों में चल रहे पीएमपोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत (मध्याह्न भोजन योजना) के वैधानिक अंकेक्षण पर रोक लगा दी गई है। इसका आदेश गोड्डा जिला शिक्षा अधीक्षक ने 6 फरवरी को जारी किया। इसकी जानकारी संबंधित एजेंसी को भी दी गई है।

पूरे राज्‍य में सरकारी स्‍कूलों में संचालित पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत (मध्याह्न भोजन योजना) का वैधानिक अंकेक्षण किया जा रहा है। इसकी जिम्‍मेवारी विभिन्‍न अंकेक्षक एजेंसी को दी गई है।

गोड्डा जिले के सरकारी स्‍कूलों के अंकेक्षण की जिम्‍मेवारी रांची के मोरहाबादी के टैगोर हिल स्थित B.Gupta & Co. CHARTED ACCOUNTANT को दी गई थी। एजेंसी अपना काम कर रही थी।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने एजेंसी को भेजे पत्र में लिखा है कि आपको पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत (मध्याह्न भोजन योजना) जिला के सभी विद्यालयों का वित्तीय वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 तक का वैधानिक अंकेक्षण कार्य करने का आदेश दिया गया था।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आपके अंकेक्षण टीम को पैसा लेते हुए दिखाया गया है।

उपरोक्त परिपेक्ष्‍य में राज्‍य कार्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में वीडियो की सत्यता की जांच होने तक आपके वैधानिक अंकेक्षण कार्य पर रोक लगाई जाती है। फिलहाल यह आदेश गोड्डा जिले के लिए है।