Jharkhand : स्‍कूलों में समाचार वाचन एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी को लेकर निदेशक ने जारी किया नया आदेश

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड के स्‍कूलों में प्रार्थना सभा/प्रातः सभा/सदन के क्रम में समाचार वाचन एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी नहीं हो रही है। इसका खुलासा झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (जेसीईआरटी) निदेशक किरण कुमारी पासी के पत्र से हुआ है। इस बाबत निदेशक ने नया आदेश जारी किया है।

निदेशक ने इसकी जानकारी 28 फरवरी, 2023 को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक को दी है। इसमें समाचार वाचन एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी को लेकर लिए गए निर्णय से अवगत कराया गया है।

निदेशक ने आदेश में लिखा है कि राज्य स्तर से निर्देशित किये जाने के बाद भी नियमित रूप से विद्यालयों में अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, स्थानीय मुख्य-मुख्य समाचार वाचन एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन प्रार्थना सभा के क्रम में नहीं किया जा रहा है। जिन-जिन विद्यालयों में आयोजित हो भी रहे हैं, वहां समाचार एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का मानक पूर्णतः असंतोषजनक है।

विद्यालय की समय सारणी में प्रातः सभा/ सदन का समय 15 मिनट है।

उक्त के आलोक में सम्यक् विचार के बाद निर्णय लिया गया है कि प्रातः सभा/ सदन / प्रार्थना सभा के क्रम में समाचार वाचन सामग्री एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न जेसीईआरटी कार्यालय स्तर से जिलों के माध्यम से विद्यालय स्तर तक Whatsapp मैसेज या Whatsapp Broadcast के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यह विद्यालय दिवस प्रातः विद्यालय के प्रधान शिक्षक/शिक्षक को प्रातः सभा/सदन/प्रार्थना सभा के एक घंटा पूर्व उपलब्ध होगा। इस निमित्त एक मानक संचालन प्रक्रिया तय की गई है।

जिला स्तर पर इस कार्यक्रम के ससमय प्रत्येक विद्यालय दिवस को संचालन के लिए जिले के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी/प्रभारी अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी/जिला कार्यक्रम प्रबंधक नोडल पदाधिकारी होंगे।

राज्य स्तर पर सहायक निदेशक मसुदी टुडु की अध्यक्षता (समन्वयक) में एक पांच सदस्यों की समिति गठित की गई है। किसी भी स्तर पर इस कार्यक्रम के संचालन में कोई शंका/ कठिनाई आदि का निराकरण उक्त राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।

मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप इस कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। बच्चों के ज्ञान अर्जन एवं वर्धन में सहायक होगा।