बिहार। चलती ट्रेन के इंजन से पांच कोच अलग हो गये। यह घटना बिहार के मझौलिया-बेतिया रेलखंड में 2 फरवरी को हुई। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से आंनद बिहार टर्मिनल जा रही थी। इस दौरान मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के पास ट्रेन के पांच डिब्बे इंजन से अलग हो गए।
ट्रेन के कोच के इंजन से अलग होते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी मौके पहुंचे। अब तक यात्रियों के हताहत होने की सूचना नहीं है।