रहे सावधान, देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के नाम से बनाया फर्जी अकाउंट

झारखंड
Spread the love

देवघर। आज के समय में किसी न किसी सोशल नेटवर्किंग साईट से हर व्यक्ति जुड़ा है। सोशल मीडिया ने जिस तेजी लोगों के जीवन में अपनी जगह बनाई है, उसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं। तात्पर्य है कि जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए होने लगता है।

वर्तमान में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका इजाद किया है। हर रोज फर्जी इंस्टाग्राम, वाट्सएप एकाउंट बनाकर ईमेल, फेसबुक, ट्वीटर अकाउंट का क्लोन बनाकर या फेसबुक हैक कर रहे हैं। इसके बाद रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को मैसेंजर, ईमेल के जरिये मैसेज भेजकर अपने खाते में ऑनलाइन रुपये मांगते हैं।

झारखंड के देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के नाम से भी फेक अकाउंट बनाया गया है। इसे लेकद उपायुक्‍त ने लोगों को सतर्क किया है। उन्‍होंने कहा है कि मंजूनाथ भजंत्री जैसे अन्य नाम से किसी भी तरह का कोई इंस्टाग्राम, वाट्सएप मैसेज, ईमेल, फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट आदि आने पर सावधान रहें। तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना या निकटतम थाने को दे, ताकि साइबर सेल की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा सके।