कालाबाजारी करते ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान का गेहूं पकड़ा

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना अंतर्गत घटहुआं कला गांव स्थित पंचायत सचिवालय के समीप ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान का गेहूं कालाबजारी करते हुए पकड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि राजा घटहुआं गांव निवासी सुरेंद्र राम घटहुआं कला की जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कृष्णा प्रसाद साहू के पास से बाइक पर बोरा लादकर गेहूं ले जा रहा था। इसी क्रम में उसे पकड़ लिया गया।

सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिवालय में गेहूं भरी बोरी को रखवाया। इस संबंध में अंचलाधिकारी सह खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार दास ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ा हुआ जनवितरण प्रणाली की दुकान से गेहूं को किसी सार्वजनिक स्थल पर रखवाया। इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार राम ने पंचायत सचिवालय में गेहूं से भरे बोरा को रखा गया।

इससे पूर्व दो पक्षों में जमकर नोंकझोंक हुई। लोगों ने समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांच की जाएगी कि डीलर द्वारा खेत में उपजाया गया गेंहूं है या जनवितरण प्रणाली की दुकान का।

मौके पर उप मुखिया संतोष कुमार गुप्ता, अशर्फी राम, विष्णुदेव राम, स्वयंसेवक कुंदन कुमार, इस्लाम अंसारी, अरूण गुप्‍ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।