नई दिल्ली। अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबत दक्षिण अफ्रिका के पोचेफस्ट्रम में खेला गया था।
इंग्लैंड की टीम 68 रन ही बना पाई। जवाबी पारी खेलते हुए टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया।
महिला टीम इंडिया ने पहली बार कोई वर्ल्ड कप जीता है। बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने के बाद 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा, ‘आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी. टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’
- खबरें आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।