रांची। जनवादी लेखक संघ (जलेस) रांची की विस्तारित बैठक कर्बला चौक स्थित माही कार्यालय में 8 जनवरी को हुई। इसकी अध्यक्षता डॉ जमशेद कमर ने की। इसमें वर्ष, 2020 में स्थगित उर्दू कन्वेंशन को 12 मार्च को पुनः कराये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सुझाव दिया गया कि उर्दू कन्वेंशन में नामवर गीतकार जावेद अख्तर को बुलाये जाने का प्रयास किया जाए।
कन्वेंशन में मुख्य रूप से डॉ असगर वजाहत, राजेश जोशी, अली अहमद फातिमा, संजीव कुमार, चंचल चौहान, अर्जुमन्द आरा, खालिद अशरफ, सफदर इमाम कादरी, रेखा अवस्थी आदि के आने की संभावना है।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ अरुण कुमार, पवन कुमार पांडेय, इबरार अहमद, अपराजिता मिश्र, डॉ रेहाना, मो अली, वीणा श्रीवास्तव, फिरदौस जहां, रामदेव बड़ाईक, उजैर अहमद, एजाज अनवर, अली मंजूर बेग, नदीम अख्तर, महफूज आलम, निशान खान आदि मौजूद थे।
कन्वेंशन को लेकर 12 सदस्यीय टीम गठित की गई। इसमें अरुण कुमार, इबरार अहमद, वीना श्रीवास्तव, महफूज आलम, उजैर अहमद, जमशेद कमर, पवन कुमार पांडेय, रेहाना मो अली, एजाज अनवर, अपराजिता मिश्र, मंजूर बेग, एमजेड खान शामिल हैं।
इस अवसर पर गुफरान अशरफी की अध्यक्षता में कविता पाठ भी कराया गया। एजाज अनवर, मंजूर बेग, अपराजिता, रेहाना, उजैर अहमद, अविनाश आदि ने कविता पाठ किया।
संचालन एमजेड खान ने किया। धन्यवाद रेहाना मो अली ने किया।