Big Beraking : स्‍कूलों में मिड डे मिल बंद, सचिव ने डीसी को लिखा पत्र

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड के स्‍कूलों में मि‍ड डे मिल बंद करने का आदेश दिया गया है। इस बाबत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव राजेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। सचिव ने सभी उपायुक्त, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 28 सितंबर, 2021 को पत्र लिखा है।

सचिव ने पत्र में लिखा है कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के अनुपालन में राज्य के सभी सरकारी/सभी गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं झारखंड अधिविध परिषद् से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा VI से VIII तक 24 सितंबर, 2021 के प्रभाव से खाले जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें शर्त है कि कक्षा VI से VIII के छात्र/छात्राओं को अभिभावकों की सहमति से ही विद्यालय बुलाया जाय। राज्य के कक्षा IX से XII तक के विद्यालयों को पूर्ववत संचालित रखने का भी निर्णय लिया गया है।

सचिव ने लिखा है कि इसके साथ ही सभी विद्यालय ऑनलाईन माध्यम से भी अन्य सभी कक्षाओं का संचालन पूर्व की भांति करते रहेंगे। इसका भी निर्देश जारी किया गया है। अभिभावकों के सहमति से विभिन्न कक्षाओं में नामांकन के लिए छात्र/छात्राओं को आवश्यकता के अनुसार विद्यालय बुलाने का निर्देश है। इसमें शारीरिक दूरी, मास्क एवं हाथ धोने के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना आवश्यक है।

सचिव ने कहा है कि विद्यालयों में कक्षा VI से VIII तक की छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत दोपहर का पका भोजन अगले आदेश तक नहीं उपलब्ध कराया जाय। विद्यालयों में कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुपालन के मद्देनजर यह निर्देश जारी किया गया है।