भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के नाम से बुलाया जाएगा गोवा का यह एयरपोर्ट

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर ये है कि गोवा के मोपा एयरपोर्ट को अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के नाम से बुलाया जाएगा। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गोवा के मोपा में बने ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर के नाम पर करने को मंजूरी मिली। इसे मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम दिया गया है।

कैबिनेट ने बयान जारी कर कहा कि आधुनिक गोवा के निर्माण में दिवंगत मनोहर पर्रिकर के योगदान के सम्मान में हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर 2022 को गोवा के मोपा में बने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था।

मोपा एयरपोर्ट लगभग 2870 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। उद्घाटन करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि एयरपोर्ट को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर जाना जाएगा।

मोपा एयरपोर्ट का डेवलपमेंट जीएमआर कंपनी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर किया है। मोपा एयरपोर्ट पर दुनिया के सबसे बड़े विमान भी उतर सकते हैं।

नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोपा एयरपोर्ट की नींव रखी थी। शुरुआत में मोपा हवाई अड्डे का फर्स्ट फेज प्रति वर्ष लगभग 4.4 मिलियन यात्रियों (MPPA) को सुविधाएं मुहैया कराएगा। इसे अधिकतम 33 एमपीपीए क्षमता तक बढ़ाया जा सकता है।

मोपा एयरपोर्ट राज्य के सामाजिक- आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रहा है। यह पर्यटन उद्योग की जरूरतों को पूरा कर रहा है। मोपा एयरपोर्ट गोवा का दूसरा हवाई अड्डा है। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है। मोपा हवाईअड्डा डाबोलिम हवाईअड्डे की तुलना में कई अपग्रेड्स की सुविधा देता है।