Jharkhand : सरकारी स्‍कूलों में होगी प्राचार्य की नियुक्ति, जेपीएससी जल्‍द निकालेगा विज्ञापन

झारखंड रोजगार
Spread the love

रांची। झारखंड के सरकारी स्‍कूलों में जल्‍द प्राचार्यों की नियुक्ति होगी। इसके लिए जेपीएससी जल्‍द ही विज्ञापन निकालेगा। इस संबंध में शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव को 19 जनवरी को पत्र लिखा है।

सचिव ने लिखा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) के अंतर्गत ‘झारखंड +2 विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी नियुक्ति एवं सेवा शर्त (संशोधन) नियमावली 2022’ पर सहमति दी गयी है।

विदित है कि कार्मिक विभाग द्वारा राज्य के 59 राजकीय / राजकीयकृत बालक एवं बालिका +2 विद्यालयों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को भेजा है।

सचिव ने लिखा है कि पत्र के माध्यम से प्राप्त संसूचन के आलोक में अनुरोध है कि इन विद्यालयों में प्राचार्य की नियुक्ति के लिए के लिए प्रेषित अधियाचना के आलोक में शीघ्र विज्ञापन प्रकाशन की कार्रवाई करने की कृपा की जाय।