खूंटी। जिले के दर्जनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब देने के लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है। इस बाबत खूंटी के अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को 28 जनवरी को पत्र लिखा है।
प्रशिक्षण का आयोजन
अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि आईसीटी/ स्मार्ट क्लास के उपकरणों के उपयोग रख-रखाव एवं सुचारू रूप से संचालन से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन 24 जनवरी, 2023 को खूंटी आदर्श विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया था। सभी आईसीटी एवं स्मार्ट क्लास आच्छादित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया गया था।
आदेश की अवहेलना की गई
पदाधिकारी ने सूची में संलग्न करते हुए लिखा है कि इन विद्यालयों के द्वारा भाग नहीं लिया गया। अतः निर्देश दिया जाता है कि पत्र-प्राप्ति के चौबीस घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना की गई।
इन्हें मिला है नोटिस

