- रांची उपायुक्त ने कृषि एवं संबद्ध कार्यों की समीक्षा की
रांची। झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभांवित करें। उक्त निर्देश रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दिए। वे 16 जनवरी, 2023 को कृषि एवं संबद्ध कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कई और निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना से संबंधित जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, सबका निष्पादन करते हुए लाभुकों को लाभ पहुंचायें। उपायुक्त द्वारा सभी फोकस्ड योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
उपायुक्त द्वारा कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए योग्य किसानों को योजना का लाभ सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। उपायुक्त ने योजना के लाभ के लिए प्रज्ञा केन्द्रों में किसानों के रजिस्ट्रेशन और इंट्री अपडेट करने के आदेश दिये। उन्होंने झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभांवित करने के निर्देश दिये।
केसीसी की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने योग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने का आदेश दिया। उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आये आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण करने का आदेश दिया। उपायुक्त द्वारा पशुओं के टीकाकरण की समीक्षा करते हुए टीकाकर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।
उपायुक्त द्वारा मॉडल बकरा-बकरी इकाई योजना, सूकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर 400 लो इनपुट्स लेयर कुक्कुट पालन योजना, बॉयलर कुक्कुट पालन योजना, बत्तख चूजा वितरण योजना की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में परियोजना उपनिदेशक (आत्मा) संजय कुमार सिंह, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।