रांची। रांची के कांके प्रखंड के मनातू गांव में नए वर्ष पर समाजसेवी अनुप कुमार महतो ने ड्राइंग प्रतियोगिता कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि ठानो मुंडा व विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के जिला मंत्री दीपक महतो, आदर्श कोचिंग के संस्थापक शमशेर, प्रेम किशोर महतो, पारसनाथ महतो,सुजल महतो, नीतीश महतो, अभिषेक महतो, अतुल महतो, सहित अन्य थे।
ड्राइंग प्रतियोगिता में अभि महतो को प्रथम, श्वेता कुमारी को द्वितीय और अंजलि कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला। साथ ही स्वाति कुमारी, नीतीश महतो, नीतू कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला।
अनूप कुमार महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी काफी प्रतिभा है। आगे बढ़कर बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे। वर्षों पूर्व क्षेत्र शिक्षा से काफी वंचित था। आज शिक्षा की बदौलत बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। बच्चों में भी काफी खुशी की लहर देखी गयी।