रांची। सीएमपीडीआई के ‘रबीन्द्र भवन’ में आयोजित तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी ब्रिज टूर्नामेंट का विजेता डब्ल्यूसीएल और उप विजेता सीएमपीडीआई की टीम बनी। समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने दोनों टीमों को खिताब प्रदान किया।
सुपर लीग मुकाबले में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल)-नागपुर की टीम 41.07 अंक, मेजबान सीएमपीडीआई-रांची की टीम 33.65 अंक, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल)-सम्बलपुर की टीम 32.55 अंक जबकि होल्डिंग कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल)-कोलकाता की टीम ने 12.73 अंक हासिल किया।
तीसरे और अंतिम दिन खेल गए मैच में आज मैच प्वाइंट पेयर का खिताब सीएमपीडीआई के सम्राट दासगुप्ता एवं कुणाल दास की जोड़ी ने जीता। सम्राट दासगुप्ता- कुणाल दास की जोड़ी ने 139 अंक, अर्नब कुमार घोष-सुदर्शन दत्ता की जोड़ी ने 136 अंक, सुशांत कुमार साहु- योगेश राय की जोड़ी ने 130 अंक, शैलेश कुमार सिंह-एम बनर्जी की जोड़ी ने 125 अंक वहीं जीवन विश्वास-अपूर्वा दास की जोड़ी ने 121 अंक प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता, निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार एवं वरीय सलाहकार (माइनिंग) एके राणा ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।