CMPDI : सीएमपीडीआई में कोल इंडिया अंतर कम्पनी ब्रिज टूर्नामेंट शुरू

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के ‘रबीन्द्र भवन’ में तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी ब्रिज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने 10 जनवरी को ब्रिज टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। यह 12 जनवरी तक चलेगा।

इस मौके पर कुमार ने टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना को बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि खेल को खेल भावना के अनुरूप खेलना चाहिए। खेल व्यक्तियों को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। जीवन में नयापन लाता है। इससे उन्हें रोजमर्रे के कार्यों को कुशलतापूर्वक सम्पन्न करने में मददगार साबित होता है।

इस टूर्नामेंट में सर्वप्रथम चैम्पियनशिप के लिए खेल की शुरुआत हुई। 7 राउंड में से 3 राउंड का खेल होने तक वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल)-नागपुर की टीम आगे चल रही थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम इवेंट, आईएमपी पेयर्स एवं मैच प्वाइंट पेयर्स का खेल सम्पन्न होगा।

इस तीन-दिवसय कोल इंडिया अंतर कम्पनी ब्रिज टूर्नामेंट में होल्डिंग कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल)-कोलकाता, मेजबान टीम सीएमपीडीआई-रांची, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल)-संकटोरिया, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल)-नागपुर, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल)-बिलासपुर, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल)-सिंगरौली एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल)-सम्बलपुर की टीमें भाग ले रही हैं।

उद्घाटन अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, जेसीसी सदस्य व श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।