CMPDI : सीएमपीडीआई ने दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र प्रदान किए

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के धनबाद स्थित क्षेत्रीय संस्थान-2 ने सीएसआर योजना के तहत दिव्‍यांगजनों को सहायक यंत्र प्रदान किया। संस्‍थान ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से 17 जनवरी, 2023 को धनबाद के गोविंदपुर ब्लॉक ऑफिस में मेगा शिविर आयोजित किया। यहां दिव्यांगजनों को 20 लाख रुपए की ऐड एवं सहायक यंत्र वितरित किए गए।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय निदेशक (क्षेत्रीय संस्थान-2) ने लोगों से अपील की कि वे दिव्यांगजनों के प्रति अपनी मानसिकता और दृष्टिकोण में बदलाव लाएं। उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करें।

विगत 23 नवम्बर, 2022 से 3 दिसम्बर, 2022 तक धनबाद जिले में आयोजित मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया गया था। इन शिविरों के माध्यम से 186 लाभार्थियों में से अधिकांश लाभार्थियों को आवश्यकतानुसार उपयुक्त यंत्र देने के लिए चिन्हित किया गया था।

इस शिविर में दिव्यांगजनों को 67 तिपहिया साइकिल, 35 व्हीलचेयर, 8 सीपी चेयर, 35 जोड़े बैसाखी, 6 ब्रेल केन, 8 मोटरचालित तिपहिया साइकिल, 7 कृत्रिम अंग, 6 कैलीपर्स, 40 हियरिंग एड, 15 एमएसआईईडी किट, 38 वार्किंग स्टीक्स एवं 4 स्मार्टकेन जरूरतमदों को प्रदान किए गए।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (माइनिंग)/विभागाध्यक्ष (माइनिंग/का0 एवं प्र0/सिविल) आरएन सिंह, प्रबंधक (माइनिंग) हेमंत कुमार चौहान, उप प्रबंधक (सामुदायिक विकास) नवीन कुमार, ब्रजेश यादव एवं सुरज कुमार उपस्थित थे।