
बेगूसराय। दुखद खबर बिहार के बेगूसराय से आयी है. यहां के रहनेवाले 5 मजदूरों की दम घुटने के कारण पंजाब के संगरूर में मौत हो गई है.
पांचों मजदूर ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. धुएं की वजह से दम घुटने से सभी पांचों मजदूरों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर रविवार को काम करके कमरे पर आए थे और भोजन करने के बाद ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी.
इसी दौरान ठंड से राहत मिलते हुए सभी सो गए और अंगीठी को कमरे से बाहर करना भूल गए थे. रात में अंगीठी से जो धुआं उत्पन्न हुआ, उसकी वजह से पांचों मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.