राजस्थान। अभी -अभी बड़ी खबर राजस्थान के भरतपुर से आयी है, जहां एक चार्टर्ड प्लेन हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इस प्लेन ने यूपी के आगरा से उड़ान भरी थी और भरतपुर जिले के उच्छैन इलाके में ये हादसा हुआ है.
यूपी के आगरा से उड़ान भरने वाला एक प्लेन राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. गनीमत रही है कि रिहाइशी इलाके में ये प्लेन क्रैश नहीं हुआ.
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
डीसी आलोक रंजन ने मीडिया को बताया कि पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था. हालांकि अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. उसकी तलाश के लिए टीमें जुटी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स के अधिकारी और ग्रामीण लोग वहां पहुंच चुके हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
भरतपुर के एसपी श्याम सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह कहना मुश्किल है कि यह रक्षा लड़ाकू विमान है या हेलीकॉप्टर क्योंकि आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वह हवा में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसलिए इसके बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है.
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन के जलते हुए मलबे को देखा जा सकता है. भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने पहले इसे चार्टर जेट की पुष्टि की थी. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि ये प्लेन वायु सेना का है या नहीं.