दिल्‍ली के बाद अब लखनऊ में भी तय हुए एंबुलेंस के रेट

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

लखनऊ। कोविड-19 की महामारी के बीच एंबुलेंस वालों द्वारा मनमाने पैसे वसूलने की बढ़ती शिकायतों के बाद आज लखनऊ जिला प्रशासन ने एंबुलेंस के रेट किये तय कर दिए हैं। दिल्‍ली की तरह ही उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एंबुलेंस के प्रकार और दूरी के हिसाब स्‍लॉट तय किए गए हैं।

  • बिना ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस में मरीज को ले जाने पर ₹1000 प्रति 10 किलोमीटर देना होगा। 10 किलोमीटर से आगे ले जाने पर प्रति किलोमीटर ₹100 देना होगा।
  • ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस में ले जाने पर ₹1500 प्रति 10 किलोमीटर और 10 किलोमीटर से आगे ले जाने पर ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस को ₹100 प्रति किलोमीटर।
  • वेंटिलेटर सपोर्टेड एंबुलेंस को ₹ 2500 प्रति 10 किलोमीटर व 10 किलोमीटर से आगे ले जाने पर ₹200 प्रति किलोमीटर।

निर्धारित किराए से ऊपर किराया लेने एंबुलेंस वालों के खिलाफ शिकायत इन नंबरों पर कर सकते हैं। डायल 112 और 9454 40 5155 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।