इस वजह से अभिनेत्री ऋचा चड्ढा कथक का प्रशिक्षण रखेंगी जारी

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने औपचारिक रूप से कथक के शास्त्रीय नृत्य रूप में बचपन में ट्रेनिंग लिया था। हालांकि बोर्ड परीक्षाओं के कारण ऋचा को रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब जब संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘हीरामंडी’ होने का मौका मिला, तब उन्होंने इसे जाने नहीं दिया। ऋचा ने फिर से कथक की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया।

अभिनेत्री कहती हैं, ‘मैंने कथक बचपन में पंडित अभय शंकर मिश्रा के अधीन दस साल तक एक बच्चे के रूप में ट्रेनिंग लिया। फिर जिंदगी आगे बढ़ी और डांस के लिए मेरा प्यार पीछे छूट गया। मुझे डर था कि मैं इस कला में अपना स्पर्श खो दूंगी, यह अभ्यास पर निर्भर करता है।‘

अभिनेत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि डांस में एक व्यक्ति को लोगो को अधिक जमीन से जुड़ा हुआ, आत्मविश्वासी और निश्चित रूप से खुश करने की क्षमता है। थिरकते रहना एक दवा है। इस साल मैं अपने गुरु पंडित राजेंद्र चतुर्वेदी के तत्वावधान में नृत्य रूप में अपनी डिग्री पूरी करने की उम्मीद करती हूं।

नेटफ्लिक्स के लिए वेब सीरीज महत्वाकांक्षी प्रोजैक्ट है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, फरदीन खान और परेश पाहुजा भी हैं।