बुर्के वाले देश में अर्जेंटीना के विश्व चैंपियन बनने की खुशी में टॉपलेस हुई महिला, जानें क्या हुआ आगे

दुनिया
Spread the love

कतर। हैरान कर देने वाली खबर ये है कि बुर्के वाले देश में अर्जेंटीना के विश्व चैंपियन बनने की खुशी में एक महिला टॉपलेस हो गई। अब यह महिला फैंस मुश्किल में घिर गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक स्टेडियम में की गई उनकी हरकत के कारण उन्हें जेल की हवा खानी पड़ रही है। फ्रांस के खिलाफ फाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की थी। अर्जेंटीना के लिए गोंजालो मोंटील ने जैसे ही अपनी टीम के लिए विनिंग किक मारा, खचाखच भरे लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना की एक महिला फैंस टॉपलेस हो गई।

उस महिला के हाथ में अर्जेंटीना की जर्सी नजर आ रही थी। जैसे ही कैमरा उस महिला फैंस की तरफ घूमा, तो लोग देख कर सन्न रह गए।

यहां बता दें कि फीफा विश्व कप के शुरू होने से पहले ही कतर प्रशासन ने कपड़ों को लेकर चेतावनी जारी की थी। कतर ने देश विदेश से आने फुटबॉल फैंस के लिए कपड़ों के लिए कड़े नियम तय किए थे।

इन नियमों के तहत साफ तौर पर कहा गया था कि फीफा देखने आए महिला और पुरुष दोनों को ऐसे कपड़े पहनने होंगे, जिससे पूरा शरीर ढकता हो। महिलाओं को खास निर्देश दिया गया था कि वह टाइट और ऐसे ड्रेस ना पहने जिसमें उनका कंधा दिखता हो और साथ ही कोई भी ऐसे कपड़े नहीं पहन सकता है, जो घुटने से ऊपर की हो।

ऐसे में अर्जेंटीना की महिला फैंस ने लुसैल स्टेडियम में जो हरकत की, उसका उसे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। कतर में महिलाओं के कपड़ों को लेकर एक खास नियम है। इसके तहत उन्हें काले रंग का अबाया पहनना जरूरी होता है जो पूरे शरीर को ढकता है।

हालांकि, विदेशी महिलाओं को अबाया पहनने से छूट है, लेकिन उन्हें यह साफ हिदायत दी गई थी कि वह कंधों और घुटनों को ढकने वाले कपड़े पहने। ऐसा नहीं करने पर अगर उनकी पहचान साबित हो जाती है, तो उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले, फीफा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सांस्कृतिक जागरुकता के नाम से एक आर्टिकल शेयर किया था, जिसमें कहा था गया था कि लोग आम तौर पर अपनी पसंद के कपड़े पहन सकते हैं। हालांकि कतर प्रशासन ने साफ तौर से कहा कि अगर आप यहां आ रहे हैं, तो आपको हमारे कानून और संस्कृति का सम्मान करना होगा।