पश्चिम बंगाल ; TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की सभा से पहले बम धमाका, 3 TMC कार्यकर्ताओं की मौके पर ही मौत

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आयी है, जहां तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की कांथी सभा से पहले इलाके तेज बम धमाकों से दहल उठा। कांथी के भूपतिनगर थाने इलाके में रात 10.30 बजे हुए इस बम विस्फोट में 3 TMC कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।

इतने बड़े बम विस्फोट से पूरे इलाके में दहशत का माहौल छा गया है। सूत्रों से पता चला है कि तृणमूल नेता समेत तीन लोगों की मौत हुई है। प्राथिमक रूप में पता चला है कि वहां बम बनाने का काम चल रहा था। सूचना मिलने पर भूपतिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीन लोगों की मौत हो गई, लेकिन दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यहां बता दें कि बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। कांथी में इतने हाईप्रोफाईल नेता की जनसभा के पहले विस्फोट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के सभा स्थल से मात्र 40 किलोमीटर दूरी पर यह ब्लास्ट हुआ। पूर्व मिदनापुर जिले के ब्लॉक-2 भगवानपुर के भूपतिनगर थाना क्षेत्र के नरयाबिला गांव में शुक्रवार रात साढ़े 10.30 के करीब हुई।

मृतकों की पहचान राजकुमार मन्ना, उनके भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायन के रूप में हुई है। राजकुमार मन्ना इलाके के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जाने जाते थे। इसके अलावा 2 लोग घायल हुए हैं। पश्चिम मिदनापुर के एक अस्पताल घायलों का इलाज चल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक गांव में तृणमूल नेता के घर में बम बनाए जा रहे थे। बम बांधने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तेज आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। विस्फोट इतना ज्यादा तीव्र था कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। एक की मौत अस्पताल में ले जाते हो गई। उनके अलावा बाकी 2 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि कांथी में अभिषेक की सभा को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं में पहले से ही तनाव चल रहा है।