उत्तराखंड के डीजीपी ने किया एलान; ऋषभ पंत की मदद करने वालों को मिलेगा ये इनाम

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। उत्तराखंड के डीजीपी ने एलान किया है कि ऋषभ पंत की मदद करने वालों को इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दुर्घटना के फौरन बाद मदद की थी, उत्‍तराखंड पुलिस उन्‍हें सम्‍मनित करेगी।

शुक्रवार को राज्‍य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस बात का एलान किया। अशोक कुमार ने भारत सरकार की ‘गुड सेमेरिटन’ स्‍कीम का उल्‍लेख करते हुए कहा कि पंत की मदद को आगे आए तमाम लोगों का इस स्‍कीम के तहत सम्‍मानित किया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि, अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने यह घोषणा की है। इसके मुताबिक, शुक्रवार सुबह दिल्ली- देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद को आगे आए हरियाणा रोडवेज़ के ड्राइवर, कंडक्‍टर और दूसरे स्‍थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ‘गुड सेमेरिटन’ स्कीम के अंतर्गत सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है। पुलिस महानिदेशक ने अपील की है कि अपने आस-पास घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आएं। उत्तराखण्ड पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगी।