विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उदघाटन किया। सभी अतिथियों ने खेल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
हरिहरपुर बनाम देवडीह सोनपुरवा के बालकों की टीम के बीच मैच खेला गया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं मार सकी। इसके बाद गोल्डन चांस दिया गया। फिर भी गोल नहीं हो पाई। तब कमेटी ने ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया। इसमें हरिहरपुर की टीम ने देवडीह सोनपुरवा टीम को 4 गोल मार कर जीत पर कब्जा जमाया।
वहीं बालिका वर्ग हरिहरपुर बनाम महुआधाम की टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया, जिसमें एक गोल से हरिहरपुर की टीम की जीत हुई।
फुटबॉल मैच प्रारंभ होने से पहले 200 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें प्रथम स्थान पर रोशन कुमार, द्वितीय स्थान पर संतोष कुमार व तृतीय स्थान पर रूपेश कुमार रहे।
बालिका वर्ग 200 मीटर में प्रथम स्थान पर दुर्गावती कुमारी, द्वितीय स्थान पर प्रीति कुमारी व तृतीय स्थान पर कंचन कुमारी का नाम शामिल है।
जीत की खुशी में उतरी भाग 04 के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने हरिहरपुर बालक टीम को 1001 और बालिका टीम हरिहरपुर को 501 रुपये पुरस्कार के रूप में नकद प्रदान किया।
गाड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, शिवपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, कांडी पँचायत के बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, पतहरिया पंचायत बीडीसी प्रिंस कुमार ठाकुर व उतरी भाग 4 के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार भी उपस्थित थे।
मौके पर गाड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, शिवपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, कांडी पँचायत के बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, पतहरिया पंचायत बीडीसी प्रिंस कुमार ठाकुर व उतरी भाग 4 के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार भी उपस्थित थे।