योगेश कुमार पांडेय
जमुआ (गिरिडीह)। जमुआ के विधायक केदार हजरा ने बुधवार को विधानसभा में रेम्बा स्थित कन्या मध्य विद्यालय का उत्क्रमण उच्च विद्यालय में करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि रेम्बा व्यवसायिक मंडी है।
विधायक ने कहा कि यहां से 5 किलोमीटर की दूरी पर उच्च विद्यालय है। रास्ते में जंगल है। जंगल के मार्ग से बच्चे और बच्चियों को गुजरकर उच्च विद्यालय में पढ़ने के लिए सुदूर क्षेत्र स्थित विद्यलयों में जाना पड़ता है। इसलिए बहुत से अभिभावक बच्चियों को भेजने में हिचकते हैं। इसके चलते बालिकाओं में उच्च शिक्षा का औसत प्रतिशत बालकों से कम है।
विधायक ने कहा कि रेम्बा में कन्या मध्य विद्यालय पंचायत के बीच में सुरक्षित स्थान पर है। उक्त विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने से पंचायत में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा। अभिभावक बेहिचक अपनी बेटियों को पढ़ाई के लिए यहां भेज सकेंगे।
विधायक द्वारा उच्च विद्यालय की मांग किये जाने का रेम्बा के लोगों ने स्वागत किया है। संत शरण, सत्यनारायण राणा, भोलानाथ द्विवेदी, बजरंग लाल राणा, सुबोध गुप्ता, प्रभात गुप्ता, बलबीर गुप्ता, राहुल राम, अवध त्रिवेदी, भिखारी राम, पवन द्विवेदी, हर्षित गुप्ता, मनीष गुप्ता, रामेश्वर मंडल, मुकुंद गुप्ता, विक्रम विकास ने विधायक के कदम की सराहना की।