झारखंड के हर जिले में क्रियान्वित होगा Teacher Transfer Portal, करना है ये काम

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के हर जिले में Teacher Transfer Portal (TTP) का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके लिए मानव संपदा पोर्टल (HRMS ) पर संधारित ई-सेवापुस्त (e-Service Book) के updation और सत्यापन किया जाएगा। इस बाबत शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिन्हा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को 5 दिसंबर को आदेश जारी किया है।

संयुक्त सचिव ने लिखा है कि Teacher Transfer Portal (TTP) का सभी जिलों में क्रियान्वयन के लिए मानव संपदा पोर्टल (HRMS ) पर संधारित विभाग अन्तर्गत कार्यरत सभी सरकारी कर्मियों की ई-सेवापुस्त (e-Service Book) को update एवं सत्यापित किया जाना आवश्यक है।

संयुक्त सचिव ने लिखा है कि 16 दिसंबर, 2022 तक मानव संपदा पोर्टल (HRMS ) पर संधारित विभाग अन्तर्गत कार्यरत सभी सरकारी कर्मियों की ई-सेवापुस्त (e-Service Book) को update एवं सत्यापित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। इसे शीर्ष प्राथमिकता दी जाय।