रांची। झारखंड के हर जिले में Teacher Transfer Portal (TTP) का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके लिए मानव संपदा पोर्टल (HRMS ) पर संधारित ई-सेवापुस्त (e-Service Book) के updation और सत्यापन किया जाएगा। इस बाबत शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिन्हा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को 5 दिसंबर को आदेश जारी किया है।
संयुक्त सचिव ने लिखा है कि Teacher Transfer Portal (TTP) का सभी जिलों में क्रियान्वयन के लिए मानव संपदा पोर्टल (HRMS ) पर संधारित विभाग अन्तर्गत कार्यरत सभी सरकारी कर्मियों की ई-सेवापुस्त (e-Service Book) को update एवं सत्यापित किया जाना आवश्यक है।
संयुक्त सचिव ने लिखा है कि 16 दिसंबर, 2022 तक मानव संपदा पोर्टल (HRMS ) पर संधारित विभाग अन्तर्गत कार्यरत सभी सरकारी कर्मियों की ई-सेवापुस्त (e-Service Book) को update एवं सत्यापित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। इसे शीर्ष प्राथमिकता दी जाय।