बीएयू में सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की, कुलपति ने दिलाई शपथ

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के बैनर तले सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया। विवि के कृषि संकाय में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने किया। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने सड़क सुरक्षा सबंधी नियमों को पढ़ते हुए मौके पर मौजूद विवि के डीन, डायरेक्टर, वैज्ञानिकों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कुलपति ने मानव जीवन को बेहद अनमोल बताया। सबों का परिवार, समाज एवं देश के प्रति दायित्व का बोध कराया। कहा कि सड़क पर थोड़ी सी चूक से घटी दुर्घटना से पूरा परिवार, समाज एवं देश प्रभावित होता है। सड़क सुरक्षा एक आम और महत्वपूर्ण विषय है। इस विषय पर खासतौर से नये आयु वर्ग के लोगों में अधिक जागरुकता लाने की आवश्यकता है।

डॉ सिंह ने सभी लोगों को सड़क यातायात के नियमों की भली-भांति जानकारी रखने और नियमों के अक्षरश: पालन करने की सलाह दी। खासतौर से बच्चें और युवा लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। उन्होंने पूरे जीवन भर सड़क सुरक्षा उपायों का अनुसरण करने को भावी जीवन का सुरक्षित प्रयास कहा। सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखने की बात कही।

अभियान का संचालन कुलपति के तकनीकी परामर्शी डॉ पीके सिंह के परामर्श पर  यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेटर (एनएसएस) डॉ बीके झा ने आयोजित किया।

मौके पर डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल, आईआईएबी निदेशक डॉ अरुनव पटनायक, डॉ सोहन राम, डॉ डीके शाही, डॉ पीके सिंह, डॉ मनिगोप्पा चक्रवर्ती, ई डीके रूसिया, डॉ जेडए हैदर, डॉ नीरज कुमार, डॉ नूतन कुमारी , डॉ वर्षा रानी, डॉ अरुण कुमार, डॉ नरेश यादव, डॉ एस जयसवाल, डॉ एमके वर्णवाल, एचएन दास, अजय कुमार, धर्मेन्द्र रावल सहित बड़ी संख्या में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।