दिशा पाटनी का यह ड्रेस देख बोले लोग- दूसरी उर्फी जावेद बन रही हो क्या ?, देखें तस्वीरें

मुंबई देश मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। दिशा पाटनी का नया ड्रेस देख बोले लोग- दूसरी उर्फी जावेद बन रही हो क्या ? बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

वीडियो मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर का है। दिशा ने इस दौरान ब्लैक कलर के बॉडीसूट के साथ लो वेस्ट कार्गो पेंट पहना है, जो खुद दिशा के हिसाब से भले ही स्टाइलिश लग रहा हो, लेकिन इंटरनेट यूजर्स को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वे उन्हें लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, “ये क्या पहना है? अजीब ही स्टाइल है। अलग लगने के लिए फैशन डिजास्टर करने पे उतर आए हैं।” एक यूजर का कमेंट है, “पेंट गिरने वाली है क्या?” एक यूजर का कमेंट है, “पेंट उतारते ही स्विमसूट बन जाएगा। वाह।”

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दिशा की तुलना उर्फी जावेद से की है। जैसे कि एक यूजर का कमेंट है, “दूसरी उर्फी जावेद बन रही है दिशा धीरे-धीरे।” एक यूजर ने लिखा है, “क्या सिर्फ उर्फी ही इंडियन कल्चर को बर्बाद कर रही है? दिशा पाटनी ने बेहद भारतीय कपड़े पहने हैं।” एक यूजर ने लिखा है, “उर्फी और दिशा के बीच मुकाबला।”

कुछ समय पहले तक ऐसी चर्चा थी कि दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं। हालांकि, फिर उनके ब्रेकअप की खबर मीडिया में आई। यह बात अलग है कि ना तो कभी दिशा और ना ही कभी टाइगर ने अपने रिश्ते की बात को कबूल किया। दोनों ने हमेशा उन्हें एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताया।

आज कल ऐसी चर्चा है कि दिशा पाटनी अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक नाम के मॉडल को डेट कर रही हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। हालांकि, पिछले रिश्ते की तरह दिशा पाटनी ने अपने इस रिश्ते के बारे में भी अब तक कोई खुलासा या कन्फर्मेशन नहीं किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी को पिछली बार अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘योद्धा, प्रोजेक्ट के और डायरेक्टर शिवकुमार जयकुमार की अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है।