रांची। सीएमपीडीआई इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह बने। निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुदर्शन चौबे की देखरेख में सोसाइटी का चुनाव 29 दिसंबर को हुआ।
निर्वाचन पदाधिकारी ने आम सभा के संपादन के बाद पदधारियों को निर्वाचित घोषित किया। इसके बाद निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया।
सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सचिव श्रीमती स्वप्नाली बसु, कोषाध्यक्ष कुमुद रंजन कुमार निर्वाचित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोज कुमार कुर्रे, ओम प्रकाश सिंह और दीपांकर कुंवर निर्वाचित हुए।