वृद्धावस्था कल्याण केन्द्र को गोद लेगा ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस

बिहार देश
Spread the love

  • संगठन की मुजफ्फपुर की सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ की टीम गठित

मुजफ्फरपुर। विश्वस्तरीय कायस्थ संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) की सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ की टीम गठित कर दी गयी है। जीकेसी की सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने जीकेसी मुजफ्फरपुर टीम के लोगो के साथ बैठक की। इसमें रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, श्रीनिवास सिंह और सुरेन्द्र प्रसाद को जीकेसी की सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ टीम में शामिल किय गया।

बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि मुजफ्फरपुर में वृन्दावन सेवा संस्थान द्वारा संचालित व़द्धावस्था कल्याण केन्द्र (वृ़द्धाश्रम) को जीकेसी द्वारा गोद लिया जायेगा। इसे जीकेसी टीम के सदस्यों ने सहमति जतायी। जीकेसी सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ के सदस्यों ने कहा कि वह समय-समय पर (वृ़द्धाश्रम) में रहने वाले लोगों से मुलाकात कर उनकी हर संभव सहायता करेंगे।

बैठक में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये वृद्धजन और जरूरमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मूक-बधिर लोगों की सहायता करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में उपस्थित लोगों ने ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में कायस्थ समाज के सर्वांगीण विकास और उत्थान के लिये उनकी हर संभव सहायता देने का संकल्प लिया। जीकेसी मुजफ्फपुर सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ की टीम की ओर से सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए रोड मैप की रूपरेखा भी तैयार की गयी।

जीकेसी मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष डॉ रविशंकर चैनपुरी और जीकेसी की राष्ट्रीय सचिव सुबाला वर्मा फोन के जरिये इस बैठक में शामिल हुई। उन्होंने और हर संभव सहयाता देने की बात कही। डॉ नम्रता आनंद ने  डॉ  रविशंकर चैनपुरी और सुबाला वर्मा को इसके लिये धन्यवाद दिया है।