बीएयू के 8 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट, मिला 6 लाख तक का पैकेज

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के स्टूडेंट काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट कोषांग ने प्‍लेसमेंट शिविर का आयोजन किया। इसमें रांची एग्रीकल्चर कॉलेज, रांची वेटनरी कॉलेज एवं सेंटर ऑफ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के 26 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर का आयोजन यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके झा के मार्गदर्शन में संचालन प्लेसमेंट प्रभारी (कृषि) डॉ एचसी लाल और प्लेसमेंट प्रभारी (पशु चिकित्सा) डॉ प्रवीण कुमार ने किया।

शिविर में बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (बीआरएलपीएस)-जीविका, पटना प्रबंधन द्वारा गठित 5 सदस्यीय चयन समिति ने यंग प्रोफेशनल एवं पद लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट के लिए समूह चर्चा की। इंटरव्यू लिया। समिति ने यंग प्रोफेशनल के के लिए 7 एवं लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट के लिए 1 छात्र का चयन किया। चयनितों की सूची समिति ने यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेटर को सौंप दी है।

इस सूची में रांची वेटनरी कॉलेज के छह: छात्रों में अनल बोस, उज्ज्वल सिंह, पल्लवी घोष, प्रकाश कुमार, श्रेया सुमन एवं शिवांगी अनंत और रांची एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र मनीष कुमार शामिल है। लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट के लिए कृषि संकाय अधीन संचालित सेंटर ऑफ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के छात्र राहुल राज का चयन हुआ।

यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि सभी चयनित छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के फ्रेश ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट छात्र है। इनका चयन 5 से 6 लाख के पैकेज पर हुआ है।

प्लेसमेंट में सफल सभी छात्रों के साथ बीएयू के स्टूडेंट काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट कोषांग के पदाधिकारी और बीआरएलपीएस के सदस्यों ने कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह से औपचारिक मुलाकात की। कुलपति ने सभी चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कुलपति ने छात्रों को करियर विकास में निरंतर प्रयत्न, संघर्ष और बेहतर करने की सलाह दी। साथ ही विश्वविद्यालय अधीन सुदूर जिलों में स्थापित नये कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रक्रिया व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता जताई।

मौके पर डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल एवं डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने सफल प्लेसमेंट शिविर के लिए बीआरएलपीएस-जीविका, पटना और स्टूडेंट काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट कोषांग के पदाधिकारियों का आभार जताया। छात्रों को शुभकामनाएं दी। मौके पर डॉ पीके सिंह, एचएन दास और संजय राय भी मौजूद थे।