नई ऑडी अप्रूव्ड : प्लस और सर्विस फैसिलिटी का रांची में शुभारंभ

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

  • ग्राहकों के लिये 24×7 रोडसाइड असिस्टेन्‍स (आरएसए) उपलब्ध

रांची। लक्जरी कार निर्माता जर्मन कंपनी ऑडी ने झारखंड की राजधानी रांची में नई प्री-ओन्ड कार फैसिलिटी ऑडी अप्रूव्ड : प्लस का शुभारंभ 20 दिसंबर को किया। यहां ग्राहकों को नई पेट्रोल और इलेक्‍ट्रॉनिक कारें भी मिलेंगी। इसके अलावा एक नई सर्विस फैसिलिटी भी खोली। पुरुलिया रोड के कांटाटोली में स्थित यह नई फैसिलिटी 12,500 वर्गफीट में फैली है। यहां 8 कार डिस्‍प्‍ले और 7 वर्कशॉप बेज हैं।

शुभारंभ पर ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘लक्जरी को लेकर महत्वाकांक्षाएं बहुत अधिक हैं। रांची में प्री-ओन्ड लक्जरी कारों की मांग उछाल पर है। हमें रांची में नई अत्याधुनिक ऑडी अप्रूव्ड : प्लस फैसिलिटी का शुभारंभ करते हुए खुशी हो रही है। यह भारत में ऑडी की 21वीं प्री-ओन्ड कार फैसिलिटी है। इसके अलावा हमने एक सर्विस फैसिलिटी भी दी है, जो बड़े पैमाने पर ग्राहकों के काम आएगी।‘

ऑडी अप्रूव्ड : प्लस शोरूम्स में दिखाया और बेचा जाने वाले हर प्री-ओन्ड वाहन 300 से ज्यादा मल्टी -प्‍वांइट परीक्षणों, पूरे मल्टी-लेवल गुणवत्ता परीक्षणों और एक फुल ऑन-रोड टेस्ट के साथ मेकैनिकल, बॉडीवर्क, इंटीरियर और इलेक्ट्रिकल जांचों से गुजरता है, ताकि कार खरीदते समय ग्राहक मानसिक रूप से संतुष्ट रहे। ऑडी अप्रूव्ड : प्लस प्रोग्राम के तहत ऑडी इंडिया खरीदी से पहले 24×7 रोडसाइड असिस्टेन्स और वाहन के पूरे इतिहास की पेशकश करती है। इस प्रोग्राम के माध्यम से ग्राहक फाइनेंसिंग और बीमा के फायदे आसानी से ले सकते हैं।

ऑडी रांची के डीलर प्रिंसिपल देवज्योति पटनायक ने कहा, ‘हम भुवनेश्वर से लेकर अब रांची तक ऑडी के साथ अपनी भागीदारी को बढ़ाते हुए खुश हैं। रांची में नये ऑडी अप्रूव्ड : प्लस शोरूम का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो कई तरह के लोगों के लिये प्री-ओन्ड  लक्जरी कारों को सुलभ बनाता है।’

पटनायक ने कहा कि हमें एक सर्विस फैसिलिटी जोड़ने की भी खुशी है, जो अपने ग्राहकों के करीब आने में हमारी मदद करेगी। रांची शहर में प्री-ओन्डन लक्जरी कारों की मांग बढ़ी है। डीलरशिप को ऑडी का अनुभव लेने के इच्छुक नये ग्राहकों की भीड़ लगने की उम्मीद है। हमें अपने ग्राहकों को सेवा और लक्जरी का सबसे बढ़िया अनुभव देने का इंतजार है।‘