उत्तर प्रदेश। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आयी है, जहां 11वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली. मामला खोड़ा इलाके का है.
दरअसल, छात्रा के बॉयफ्रेंड इरफान ने प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया कर दिया था. वीडियो के वायरल होने के चलते मृतका का पूरा परिवार सदमे में था. वहीं जब लड़की बदनामी नहीं सह पाई, तो उसने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इधर छात्रा की मौत के बाद यहां हिंदू संगठन में रोष व्याप्त है. उन्होंने थाने में पहुंचकर पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की. उधर, पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. फरार आरोपी की तलाश जारी है.
वहीं, एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की 6 टीमों को लगाया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही लड़की के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.