रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 7 के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 22 दिसंबर से होगी। इसकी तारीख जारी कर दिया गया है। इसकी आदेश झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने 7 दिसंबर, 2022 को जारी किया है। इसकी जानकारी सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक-सह- अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी है।
निदेशक ने आदेश में लिखा है कि कक्षा 1 से 7 के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 22 से 24 दिसंबर, 2022 तक निर्धारित की गई है। उक्त के आलोक में अर्द्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित आवश्यक तैयारी की जानी है।
ये है निर्देश
सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन कक्षा 1 से कक्षा 7 के लिए होगा।
कक्षा 1 एवं कक्षा 2 की परीक्षा मौखिक होगी।
कक्षा 3 से कक्षा 7 के प्रश्न वस्तुनिष्ठ, लघुउत्तरीय और दीर्घउत्तरीय प्रकार के होंगे।
मुद्रित प्रश्नपत्र-सह-उत्तर पुस्तिका के माध्यम से परीक्षा होगी। इसमें छात्र/छात्राओं को उत्तर लिखना होगा।
प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे पूर्वाहन से 11.30 बजे पूर्वाहन तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 12 दोपहर से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी।
कक्षा 3 से 5 तक के प्रत्येक विषय के लिए 60-60 अंक निर्धारित है।
कक्षा 6 एवं 7 तक प्रत्येक विषय के लिए 60-60 अंक निर्धारित हैं। हालांकि गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक का लिखित और 10-10 अंक के प्रोजेक्ट कार्य (कुल 50+10=60) के लिए निर्धारित किये गये हैं।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 की समाप्ति के बाद 30 दिसंबर, 2022 तक प्रखंडवार एवं कक्षावार नामांकित छात्र/छात्राओं की संख्या और परीक्षा में शामिल हुए छात्र/छात्राओं की संख्या से सम्बंधित प्रतिवेदन जिला द्वारा राज्य को उपलब्ध कराया जाएगा। एक माह के अन्दर प्रखंडवार, कक्षावार, विषयवार एवं छात्र छात्रावार प्राप्तांक सहित Excel में परिणाम इस कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।
मूल्यांकन कार्य 2 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक संचालित होगा। विद्यार्थियों का परिणाम 15 जनवरी, 2023 तक अनिवार्य रूप से विद्यालय स्तर पर घोषित किया जाएगा।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा -2022-23 का परिणाम और विद्यार्थियों के बीच रिपोर्ट कार्ड वितरण के लिए विद्यालय स्तर पर अभिभावकों की संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।
शिक्षकों द्वारा ई-विद्यावाहिनी में उपलब्ध रिपोर्ट कार्ड को ऑनलाइन भी भरा जाएगा, ताकि बहुरक्षित रह सके।
विषयवार परीक्षा की तारीख