नई दिल्ली। बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश से आयी है. यहां हिमाचल कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. चुनाव नतीजों से एक दिन पहले ही पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 उन नेताओं को निष्कासित कर दिया है, जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.
अभी से इन नेताओं को आगामी छह साल के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है. जो लिस्ट सामने आई है, उसके मुताबिक पार्टी ने धिरेंदर सिंह चौहान, संतोष डोगरा, अनीष दिवन, राम लाल नेवाली, महेश ठाकुर मैडी, श्याम शर्मा, सुख राम नागरिक, सुरेंद्र सिंह मेघता जैसे नेताओं को पार्टी से बाहर किया है.
इनके अलावा पूर्व सेवादल की आयोजक सचिव संतोष डोगरा, कुलदीप ओक्टा के खिलाफ भी पार्टी ने कार्रवाई की है. असल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शिमला जिला के चौपाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की शिकायत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया है.
प्रतिभा सिंह को पहले से कुछ नेताओं को लेकर शिकायत मिल रही थी, ऐसे में उन पर गाज गिरना तय माना जा रहा था. इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा तीन दर्जन से ज्यादा नेताओं को ऐसे ही बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. उन पर भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था. अब एक तरफ कांग्रेस की तरफ से पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ ये सख्त एक्शन लिया गया है, तो दूसरी तरफ हिमाचल चुनाव के नतीजों को लेकर भी जमीन पर हलचल तेज है.
यहां बता दें कि जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उनमें दोनों बीजेपी और कांग्रेस को मुकाबले में बताया जा रहा है. एक टीवी चैनल के एग्जिट पोल में कांग्रेस को थोड़ा आगे दिखाया जा रहा है और वो सरकार बनाने की स्थिति में भी आ सकती है.
कई ऐसे भी एग्जिट पोल हैं, जहां पर बीजेपी को थोड़ी बढ़त दिखाई गई है. ऐसे में कल नतीजों के बाद रिवाज बदलता है या सत्ता, इसका इंतजार करना होगा.