रांची। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सरप्लस शिक्षकों की जानकारी मांगी है। इसके अलावा कुछ और सूचना भी मांगी है। विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिन्हा ने इस बाबत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को 13 दिसंबर को पत्र लिखा है।
संयुक्त सचिव ने लिखा है कि विभाग द्वारा Genpact-PPEL team और JAP-IT की सहायता से Teacher Transfer Portal का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त पोर्टल के निर्माण के लिए विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की सूची की जरूरत है।
संयुक्त सचिव के मुताबिक इसके लिए शिक्षकों के स्वीकृत पद, कार्यरत पद, स्वीकृत बल से अधिक पदस्थापित शिक्षक, रिक्त पदों से संबंधित प्रतिवेदन की भी आवश्यकता है।
संयुक्त सचिव ने उपरोक्त से संबंधित पूर्ण प्रतिवेदन (Soft Copy) में 16 दिसंबर, 2022 तक विभागीय मेल में निश्चित रूप से उपलब्ध कराने को कहा है।