लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट की पहल; मोतियाबिंद से मुक्त होगा झारखंड

झारखंड
Spread the love

रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने झारखंड को देश का पहला ऐसा राज्य बनाने का काम शुरू कर दिया है, जो पूरी तरह से मोतियाबिंद फ्री होगा.

लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के कोकर स्थित निरामया हॉस्पिटल में कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में 39 मरीजों की मोतियाबिंद जांच की गयी. उसके बाद फ्री में इनका ऑपरेशन किया गया.

30 नवंबर को भुरकुंडा और रांची के आसपास से पहुंचे 39 मरीजों की मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद रहने खाने की व्यवस्था नि:शुल्क की गयी। 2 दिसंबर को चश्मा और दवाइयां देकर सभी को घर तक छोड़ा गया।

ऑपरेशन में डॉ राहुल और पारा मेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। आए मरीजों में दो ऐसे भी थे, जिन्हें कानों से बिल्कुल भी सुनाई नहीं पड़ती थी। इन्हें कान की मशीन दी गयी। इस प्रोग्राम में अध्यक्ष लायन रतन अग्रवाल और सचिव लायन सुनील माथुर की उपस्थिति रही।