सुनहरा मौका ; कर्मचारी चयन आयोग में निकली है बंपर वैकेंसी, अगले माह इस तारीख तक यहां करें अप्लाई

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा-युवतियों के लिए सुनहरा मौका है। सम्मानजनक पद और अच्छी सैलरी के लिए यहां अप्लाई कर सकते हैं।

दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर वैकेंसी निकाली है। ये जॉब्स 4500 पदों पर निकली है, जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 4 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। वही वैकेंसी के लिए हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकली ये वैकेंसी लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A के पदों पर है।

भर्ती प्रक्रिया में लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) – जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट (JSA) : पे लेवल-2 : 19,900-63,200 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) : पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये) और लेवल-5: 29,200-92,300 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी। डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A : पे लेवल-4: 25,500-81,100 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा
महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD) और पूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क नि:शुल्क है।

कांस्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट
एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट
ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।

Step 1: उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जाएं।
Step 2: यहां रजिस्टर पर क्लिक www.ssc.nic.in करें।
Step 3: सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
Step 4: फीस का भुगतान करें। जो कि भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।