- वेटनरी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने कॉलेज को एक वर्ष की सशर्त दी मान्यता
- नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
रांची। झारखंड के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 4 दिसंबर को हो चुकी है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड ने वेटनरी स्नातक पाठ्यक्रम को छोड़ अन्य कृषि, वानिकी, उद्यान, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी एवं फिशरीज साइंस विषयों में नामांकन की प्रवेश परीक्षा पूरी कर ली है।
नई दिल्ली स्थित वेटनरी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (वीसीआई) ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित राज्य के एकमात्र रांची वेटनरी कॉलेज के सत्र 2022-23 के स्नातक पाठ्यक्रम में लगी प्रतिबंध को हटा ली है। वीसीआई ने राज्य सरकार के अनुरोध पर सशर्त एक वर्ष के लिए कॉलेज को मान्यता दे दी है। अब झारखंड के निवासी एवं +2 जीव विज्ञान विषय से पास आउट छात्र इस मौके का लाभ ले सकते हैं।
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड ने बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबंडरी कोर्स–2022 में नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी। इस कोर्स में नामांकन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 31 दिसंबर, 2022 को न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। एसटी/एससी/अन्य ओबीसी अभ्यर्थी को अधिकतम 5 वर्ष की छूट मिलेगी। मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से इंटर इन साइंस (10+2) फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलोजी और अंग्रेजी कोर विषय में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट के होम पेज के डाउनलोड कॉलम में आवेदन पत्र और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। वे 10 दिसंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जरूरत होने पर ऑनलाइन आवेदन को 11 दिसंबर तक संपादित किया जा सकता है। आवेदन सह परीक्षा शुल्क सामान्य एवं अन्य ओबीसी अभ्यर्थी के लिए 900 रुपए और एसटी/एससी के लिए 450 रुपए है।
इस पाठ्यक्रम में राज्य कोटे से सीटों की संख्या 64 है। सभी सीटों पर झारखंड आरक्षण नियमावली लागू होगी। बाकी 11 सीटों पर वीसीआई की अनुशंसा पर नामांकन होगा। इस प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को बोर्ड द्वारा 18 दिसंबर, 2022 को ऑफलाइन मोड में रांची मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।
डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध और बीएयू कुलपति के प्रयास से राज्य के योग्य अभ्यर्थियों को यह अवसर मिला है। बोर्ड द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम 31 दिसंबर तक निकलने की संभावना है।
सरकारी क्षेत्र में वेटनरी डॉक्टर की काफी कमी है। कॉलेज से पास आउट छात्रों के लिए सरकारी क्षेत्र के अलावा पोल्ट्री, डेयरी, फीड, बकरी सबंधी प्राईवेट क्षेत्र में अवसर है। फार्म एवं स्टार्टअप भी स्थापित कर उद्यमिता अपनायी जा सकती है।