क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, कार में लगी आग, गंभीर रूप से घायल

अन्य राज्य देश
Spread the love

उत्तराखंड। भारतीय क्रिकेटर क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बेहतर इलाज के लिए उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है। सीएम ने अधिकारियों को इलाज के लिए हर व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की बॉर्डर के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ। दुर्घटना में उनकी कार में आग लग गई। कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

ऋषभ पन्त दिल्ली से रुड़की अपने आवास के लिए आ रहे रहे थे। इस दौरान रास्‍ते में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी का डिवाइडर से टकरा कर एक्सीडेंट हो गया है।

ग्रामीण एसपी स्‍वपन किशोन ने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ।

ग्रामीण एसपी ने कहा कि सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली की ऋषभ पंत के हादसे की सूचना मिली। कार में रिषभ पंत अकेले थे। उनका खुद का मानना है कि शायद झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ होगा है। अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं। ऋषभ पंत को कुछ मामूली चोटें आई हैं।

मैक्स अस्पताल के डॉ आशीष याग्निक ने कहा कि ऋषभ पंत अस्पताल आए हैं। डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है। अभी चिंता की बात नहीं लग रही और वे स्थिर हैं। डॉक्टरों की टीम की जांच पूरी होने के बाद एक विस्तृत चिकित्सा बुलेटिन जारी किया जाएगा। अभी ऑर्थोपेडिक और प्लास्टिक सर्जन को बुलाया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।